बरसात से और हरे होंगे सड़कों के जख्म

चन्दौसी: विकास की गंगा बहाने के वादे को लेकर चली बीजेपी की सरकार को इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 11:58 PM (IST)
बरसात से और हरे होंगे सड़कों के जख्म
बरसात से और हरे होंगे सड़कों के जख्म

चन्दौसी: विकास की गंगा बहाने के वादे को लेकर चली बीजेपी की सरकार को इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नगर में विकास के नाम पर कुछ खासा नहीं हो सका है। यहां तक कि अगर बात नगरपालिका की करें तो यहां भी बीजेपी पार्टी से ही नगरपालिका अध्यक्ष है। उसके बाद भी नगर में चाहे ठंडे पानी की व्यवस्था हो या फिर बरसात के समय जलभराव की निकासी की, लगभग सभी व्यवस्थाएं चौपट पड़ी हुई हैं।

आपको बता दें कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार दूसरी बार केन्द्र में शासन कर रही है जिसका एक साल पूर्ण हो चुका है जबकि प्रदेश में भी बीजेपी की ही सरकार है। प्रदेश में जब 2017 का विधानसभा चुनाव हुआ तो विकास सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा। सभी पार्टियों ने विकास के लंबे चौड़े वादे किए। प्रदेश की जनता अन्य पार्टियों का कार्यकाल देख चुकी थी, लिहाजा बीजेपी को इसका सीधा लाभ मिला और एक अन्य कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ छवि के कारण बीजेपी ने प्रदेश में बहुमत हासिल किया। लोगों को भी एक उम्मीद जगी कि अब विकास होगा, लेकिन समय के साथ अब लोगों की उम्मीदें टूटती हुई नजर आ रही है। विधानसभा चन्दौसी बदहाली के आंसू बहा रही है। अगर बात सड़कों की हो तो नगर से सटी सभी सड़कें टूटी पड़ी है। दो वर्ष पूर्व जब मेला गणेश चौथ का उद्घाटन करने पहुंचे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पथरा रोड से सीता रोड पर सड़कों की दुर्दशा देखी तो उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी उसके बाद राज्यमंत्री गुलाब देवी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी। उसके बाद दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थिति जस की तस है। यही हाल रोडवेज का है जहां न तो पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था है न ही गर्मी से बचने के लिए यात्री शेड की, यहां तक कि महिलाओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। इसकी मांग कई संगठन उठा चुके हैं लेकिन आस अधूरी ही है। खास बात यह है कि नगरपालिका में भी बीजेपी पार्टी की ही पालिकाध्यक्ष हैं लेकिन बात अगर विकास की हो तो नगर में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। पाइप लाइन डालने के लिए नगर की सड़कें खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें सही कराने की अभी तक नगरपालिका ने कोई सुध नहीं ली है। अन्य पार्टी के कार्यकर्ता तो इस मुद्दे को उठा रहे हैं। अब तो हाल यह है कि जो सभासद भाजपा से जुड़े हुए है वह भी पालिका के कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी से भी मिलकर जल निगम द्वारा की जा रही सड़कों की खुदाई की शिकायत कर चुके है। सबसे अधिक हैरानी वाली बात तो यह पिछले कई सालों से शहर में जलभराव की समस्या है। शहर में नाले बनाने का निर्माण का कार्य तो शुरू हुआ, लेकिन बरसात शुरू होने तक भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी