आरक्षण के साथ बजी पंचायत चुनाव की रणभेरी

बहजोई शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से लंबी गहमागहमी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:53 AM (IST)
आरक्षण के साथ बजी पंचायत चुनाव की रणभेरी
आरक्षण के साथ बजी पंचायत चुनाव की रणभेरी

बहजोई: शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से लंबी गहमागहमी के बाद मंगलवार की देर शाम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई। जिसमें 17.16 फीसद यानि 115 पदों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें 5.97 फीसद के अंतर्गत 40 महिलाओं और 11.17 फीसद के साथ 75 सामान्य एससी के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 27 फीसद अर्थात 63 महिला और 118 सामान्य ओबीसी समय 181 पदों को आरक्षित किया गया है जबकि सामान्य की 123 समेत कुल 226 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है जो कि 33 फीसद है। वहीं सामान्य महिलाओं समेत 55.81 फीसद पद सामान्य की श्रेणी में रहेंगे। जिसमें कुल 251 पदों को अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए 17.16 पदों का आंकड़ा उनके 21 फीसद आरक्षण से लगभग 4 फीसद कम है। हालांकि इनकी पदों की संख्या को शासन की ओर से पहले ही आरक्षित किया जा चुका था।

डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के निर्णय के बाद जिले के सभी आठ विकास खंडों की सभी 670 ग्राम पंचायतों की आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई। मंगलवार की देर शाम तक लिए गए निर्णय के अंतर्गत इस बार 226 महिलाओं को ग्राम प्रधान बनने का मौका मिलेगा जिसमें 40 अनुसूचित जाति और 63 अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं जबकि 123 महिलाएं सामान्य स्थिति में प्रधान बनेंगी।

---------------

दिन भर रहा दावेदारों का मुख्यालय पर जमावड़ा

बहजोई: अलग-अलग पदों के लिए दावेदारी कर रहे दावेदारों का दिन भर मुख्यालय पर जमावड़ा रहा, जहां वे जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में अपनी-अपनी सीटों के लिए आरक्षण की स्थिति को जानने के लिए उत्सुक दिखे। इस दौरान देर शाम तक जारी की गई सूची के बाद कई दावेदारों के चेहरे आरक्षण को देख कर खिल गए तो कहीं के चेहरे मुरझा गए।

----------------

प्रधान पद के आरक्षण आंकड़ा

-670 कुल ग्राम पंचायत

-40 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित

-75 अनुसूचित जाति अनारक्षित

-63 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित

-118 अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित

-123 महिला अनारक्षित

-251 अनारक्षित

---

chat bot
आपका साथी