वाहन की फिटनेस पर लगी रोक, अब ऑनलाइन होगा कार्य

सम्भल अब परिवहन विभाग में फिटनेस कार्य के दौरान मानकों की अनदेखी नहीं की जा सकेगी। क्योंकि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:49 PM (IST)
वाहन की फिटनेस पर लगी रोक, अब ऑनलाइन होगा कार्य
वाहन की फिटनेस पर लगी रोक, अब ऑनलाइन होगा कार्य

सम्भल: अब परिवहन विभाग में फिटनेस कार्य के दौरान मानकों की अनदेखी नहीं की जा सकेगी। क्योंकि अब विभाग की ओर से फिटनेस कार्य को ऑनलाइन पोर्टल पर कर दिया गया है, जिसमें पोर्टल पर ऑनलाइन फोटो अपलोड किए जाएंगे। ऐसे में पोर्टल को अपडेट करने के लिए फिटनेस कार्य पर रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से वाहन संचालन के लिए उसकी फिटनेस को जरूरी किया गया है। ऐसे में वाहन स्वामी को विभाग के दफ्तर से फिटनेस प्रमाण पत्र लेना होता है, लेकिन इसके लिए वाहन का विभाग के अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। मगर कई बार कार्य की अधिकता के कारण अधिकारी या कर्मचारी द्वारा उस वाहन का पूर्ण रूप से निरीक्षण नहीं हो पाता है, जिसका फायदा वाहन स्वामी को मिलता है। परन्तु अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि फिटनेस कार्य को अब एम-वाहन एप से जोड़ दिया गया है, जिसमें वाहन की फिटनेस इस एप द्वारा ऑनलाइन होगी। फर्क इतना है कि अभी तक वाहन के फोटो कैमरे से खींचकर लगाए जाते थे, लेकिन अब एम-वाहन साफ्टवेयर के द्वारा वाहन के ऑनलाइन फोटो मौके पर खींचे जाएंगे। इस साफ्टवेयर को विभागीय अधिकारी एवं संबंधित पटल के बाबू के मोबाइल व टैब में अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद ऑनलाइन फिटनेस हो सकेगी। इतना ही नहीं यह एप कार्यालय से पांच सौ मीटर की परिधि में ही काम कर सकेगा। इस स्थिति में किसी प्रकार के फर्जीवाड़े की आशंका नहीं रहेगी और वाहन स्वामी या कर्मचारी नियमों को पूरा कराने में किसी प्रकार कर अनदेखी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में सोमवार से इस एम-वाहन को अपडेट करने के लिए सोमवार से फिटनेस कार्य पर रोक लगा दी गई है, जिसे पोर्टल पर अपडेट होने के बाद शुरु कर दिया जाएगा। वर्जन

जल्द ही एम-वाहन साफ्टवेयर से फिटनेस कार्य शुरू हो जाएगा। इस साफ्टवेयर को अभी अपडेट किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ दिन के लिए फिटनेस कार्य पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही एम-वाहन पोर्टल से फिटनेस कार्य को शुरु कर दिया जाएगा।

अम्ब्रीश कुमार, एआरटीओ सम्भल

chat bot
आपका साथी