कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

पवांसा चौकी क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई। दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:06 PM (IST)
कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

सम्भल, जेएनएन: पवांसा चौकी क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई। दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरासी में धीरसिंह ने अपने गेट के सामने सीमेंट के कट्टे रखे थे, जिनको लेकर पड़ोस के ब्रजनंदन ने विरोध जताया। आरोप है कि एक पक्ष के द्वारा सीमेंट के कट्टे पर कूड़ा डाल दिया गया, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी के साथ विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से मारपीट होने लगी और लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गये। एक दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे ब्रजनंदन और दूसरे पक्ष से धीरसिंह की पत्नी सुनीता घायल हो गई। प्रभारी निरीक्षक रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी