डीजे पर डांस को लेकर मारपीट व पथराव, तीन घायल

चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सीकरी गेट पजाया में शुक्रवार को लग्न के कार्यक्रम में डीज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:55 PM (IST)
डीजे पर डांस को लेकर मारपीट व पथराव, तीन घायल
डीजे पर डांस को लेकर मारपीट व पथराव, तीन घायल

चन्दौसी: कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सीकरी गेट पजाया में शुक्रवार को लग्न के कार्यक्रम में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट व पथराव में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस पहुंचने के बाद ही पथरा होना शांत हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह विवाद शांत किया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शनिवार की सुबह भी फिर से विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की।

नगर के सीकरी गेट पजाया निवासी पिजारी के बेटे गुलाल का शुक्रवार को लग्न कार्यक्रम था। लग्न कार्यक्रम के बाद लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। रात 10 बजे मुहल्ले के ही कुछ युवक आकर डीजे पर डांस करने लगे। अजनवी युवकों को देखकर स्वजनों ने युवकों से डीजे पर डांस करने को मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। स्वजनों ने गाली का विरोध किया तो युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट पर स्वजनों की तरफ से भी लोग आ गए और दोनों पक्षों ने मारपीट के साथ एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। जिसमें लग्न पक्ष से गोलू और दूसरे पक्ष से रितिक व उसकी मां जमुना देवी घायल हो गई । मारपीट व पथराव की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक केंद्र लाकर भर्ती कराया। वहीं पिजारी की तरह से बिना बुलाये लग्न कार्यक्रम में आकर मारपीट व पथराव करने, बेटे को घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। दूसरे पक्ष के सुदेश कुमार ने भी पिजारी की पत्नी शारदा बेटे की लग्न कार्यक्रम में बुलाकर उसके भाई रितिक व मां जमुना के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया और कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डीजे को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। घायलों का सरकारी अस्पताल में मेडीकल कराकर दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी