गंगा में कूदे दो बुजुर्ग, एक को बचाया दूसरे की मौत

सम्भल गुरुवार को दो बुजुर्गों ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की। पहली घटना नरौरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:08 AM (IST)
गंगा में कूदे दो बुजुर्ग, एक को बचाया दूसरे की मौत
गंगा में कूदे दो बुजुर्ग, एक को बचाया दूसरे की मौत

सम्भल : गुरुवार को दो बुजुर्गों ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की। पहली घटना नरौरा में हुई जहां खुजली से परेशान तथा भतीजे द्वारा सेवा न करने पर खफा बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की और उन्हें बचा लिया गया जबकि देर शाम आठ बजे बबराला राजघाट पुल से एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

गुन्नौर कोतवाली के ईसमपुर निवासी वृद्ध 70 वर्षीय राम अवतार खुजली की बीमारी से परेशान हैं। उनके कोई बच्चा ना होने की वजह से अपनी जमीन अपने भतीजे दीपक को दे दी। आरोप है कि भतीजे ने उनका न तो इलाज कराया और न ही सही ढंग से सेवा की। तंग होकर वृद्ध ने गुरुवार को नरौरा गंगा घाट पर पुल के नजदीक गंगा में छलांग लगा दी। नरौरा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मनीष कुमार एवं शंकित कुमार ने जान की परवाह न करते हुए वृद्ध को सकुशल बाहर निकाला। उसके बाद वृद्ध के भतीजे को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे भतीजे दीपक को पुलिस ने सुधरने की हिदायत दी और चेतावनी देते हुए उसके साथ वृद्ध को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान गांव के लोग भी आ गये थे।उधर कस्बा बबराला के गंगा तट राजघाट पर गुरुवार की देर शाम रेलवे पुल से 70 वर्षीय बुजुर्ग ने खुदकुशी करने के उद्देश्य गंगा नदी में छलांग लगा दी। गंगा तट पर मौजूद नाविकों व दुकानदारों ने बुजुर्गों को पुल से कूदते हुये देख लिया। मौके पर मौजूद तैराक ने भी गंगा में छलांग लगा दी। किसी तरह बुजुर्ग को गोताखोरों ने बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के बांये हाथ में एक घडी बंधी हुई है। वहीं दूसरे हाथ में एक कलावा व सफेद रंग के कुर्ता पाजामा पहन रखे हैं। बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शिनाख्त नहीं हो पाई है। पवन कुमार, चौकी इंचार्ज बबराला

chat bot
आपका साथी