करंट से महिला समेत दो की मौत

सम्भल जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:08 AM (IST)
करंट से महिला समेत दो की मौत
करंट से महिला समेत दो की मौत

सम्भल: जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृत दोनों परिवारों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया और स्वजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

जनपद में हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी पप्पू यादव (38) पुत्र राजाराम सोमवार को अपने खेत में धान की पौध लगा रहे थे, इसके लिए वह खेत में पानी भरने के लिए पहुंचे तो उनका निजी नलकूप नहीं चल रहा था। ऐसे में वह बिजली न होने के कारण सीढ़ी की मदद से वही पास में लगे ट्रांसफार्मर पर नलकूप का तार सही करने लगा। इसी बीच अचानक बिजली आ गई, जिससे पप्पू को करंट लगा और वह सीढ़ी से नीचे आकर गिर पड़ा। इस पर खेत में मौजूद अन्य लोग दौड़ पड़े और आनन फानन में झुलसी अवस्था में उपचार के लिए पवांसा लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पप्पू ने दम तोड़ दिया। इस पर स्वजन शव को वापस घर ले गए। पप्पू की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। वही दूसरी तरफ रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज निवासी जयवीर सिंह की पत्नी कमलेश (35) सोमवार की सुबह घर में दीवार पर लगे बिजली बोर्ड से प्लग अलग कर रही थी। जैसे ही उसने प्लग किया तो उसे करंट लग गया। करंट लगते ही कमलेश की चीख निकल गई, जिसे सुनकर स्वजन दौड़ पड़े। उन्होंने जैसे तैसे बिजली बोर्ड महिला को अलग किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी