बच्चों के विवाद में दो सगे भाइयों मे जमकर हुई मारपीट

असमोली (सम्भल) थाना क्षेत्र के तलवारपुर गांव के रमेश व किशन दोनों सगे भाई हैं। शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:13 AM (IST)
बच्चों के विवाद में दो सगे भाइयों मे जमकर हुई मारपीट
बच्चों के विवाद में दो सगे भाइयों मे जमकर हुई मारपीट

असमोली (सम्भल) : थाना क्षेत्र के तलवारपुर गांव के रमेश व किशन दोनों सगे भाई हैं। शनिवार की दोपहर को दोनों के बच्चे घर के बाहर खेल रहें थे। तभी किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे बड़ें लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। आरोप है कि रमेश ने किशन व उसके बेटे को बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसमें दोनों बाप बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। विकास की हालत गंभीर बनी हुई हैं। किशन ने बेटे को थाने ले जाकर रमेश व उसके स्वजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस ने बाप बेटे को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। वाल्मीकि मंदिर में की गई पूजा अर्चना

बहजोई : वाल्मीकि जयंती पर नगर में स्थित वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की गई। शनिवार की सायं भगवान वाल्मीकि जयंती पर सम्भल रोड यादव कॉलोनी में भगवान वाल्मीकि मंदिर पर पूजा अर्चना कर आरती की गई। भजन कीर्तन भी हुआ मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन रमेश चंद बादशाह एवं अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र , सिटी इंचार्ज सुंदरलाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लक्ष्मी वाल्मीकि वार्ड सभासद, संजय , उमेश कुमार, कृष्ण कुमार वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि ,प्रशांत गौतम फैंसी आदि उपस्थित थे। सीएमओ से मिल की कार्रवाई की मांग

बहजोई : चिकित्सक व फार्मासिस्ट के बीच हुए विवाद को लेकर आज चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला और फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विदित हो कि दो दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में तैनात चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट के बीच हुए विवाद को लेकर आज चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह से मुलाकात फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग किए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच कर रही टीम द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट दोनों ही एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं ।

chat bot
आपका साथी