यातायात पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

चन्दौसी (सम्भल) महिलाओं के अपराध रोकने के लिए अब महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:32 AM (IST)
यातायात पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक
यातायात पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

चन्दौसी (सम्भल) : महिलाओं के अपराध रोकने के लिए अब महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को चन्दौसी रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर यातायात प्रभारी ने अपनी टीम के साथ महिला हेल्प नंबरों की जानकारी दी और कहा कि अगर कोई परेशान करता है तो इन नंबरों पर फोन करें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने कहा कि जो भी गर्भवती महिला हैं अगर उन्हें अस्पताल लेकर जाना है तो आप लोग परेशान न हो। 102 नंबर मिलाएं और दस मिनट बाद एंबुलेंस आपके घर पहुंच जाएगी। अगर आप सफर कर रहे हैं और कहीं कोई हादसा हो जाए तो आप पहले घायलों की मदद करें। इसी दौरान 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को मौके पर बुला लें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है तो उससे डरें नहीं बल्कि 1090 पर फोन कर उसकी शिकायत करें। पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। इसी तरह महिला अपराध के लिए आप लोग 181 महिला हेल्प लाइन नंबर की भी सहायता ले सकती हैं। आप 1076 पर फोन कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की भी सहायता ले सकती हैं। वहां पर फोन करने के बाद आपकी शासन तक शिकायत पहुंच जाएगी। इस दौरान कास्टेबल अवनीश कुमार, राजकुमार, योगेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी