एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 40 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, सम्भल: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिया। युवक के मोबाइल पर रकम कटने का संदेश पहुंचा तो उसे ठगी की जानकारी हुई। ठगों का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:54 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 40 हजार रुपये
एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 40 हजार रुपये

सम्भल : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये।

क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी अवनीश का बेटा मयंक मंगलवार शनिवार दोपहर को एक निजी बैंक के एटीएम से 500 रुपये निकालने के लिए पहुंचा था। धनराशि निकालते वक्त वहां दो युवक भी खड़े थे। एटीएम से धनराशि नहीं निकली तो उन युवकों ने रुपये निकालकर देने की बात कहकर एटीएम कार्ड ले लिया। इसके बाद उन युवकों ने उसका कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद युवक घर पहुंचा तो उसके मोबाइल फोन पर 40 हजार रुपये निकाले जाने का संदेश पहुंचा। तब उसे ठगी की जानकारी हुई। पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र चौहान का कहना है कि तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी की मदद से ठगों को पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी