सावन का पहला सोमवार आज, जलाभिषेक के दौरान रहेगी सतर्कता

सम्भल सावन माह के दौरान शिवालयों में शिवभक्तों के साथ प्रशासन की भी कड़ी निगाह रहेगी जिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:20 PM (IST)
सावन का पहला सोमवार आज, जलाभिषेक के दौरान रहेगी सतर्कता
सावन का पहला सोमवार आज, जलाभिषेक के दौरान रहेगी सतर्कता

सम्भल: सावन माह के दौरान शिवालयों में शिवभक्तों के साथ प्रशासन की भी कड़ी निगाह रहेगी, जिससे वहां पर किसी प्रकार की कोई भीड़ न लग सके और लॉकडॉउन का उल्लंघन न हो सके। सोमवार को उत्साह दिखेगा और मंदिरों पर जलाभिषेक होगा।

सावन माह में शिव भक्त गंगा से कांवड में पवित्र गंगा जल लाकर भगवान शिव की पिडी का जलाभिषेक करते है, इसके लिए वह जत्थे के साथ पैदल ही आते है। परन्तु इस बार कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों में फैला हुआ है। इसलिए सरकार की ओर से भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए प्रशासन की ओर से जत्थेदारों, डीजे संचालकों व कावंडियों के साथ ही शिवालयों के पुजारियों व सेवादारों के साथ बैठक कर आयोजन पर रोक को लेकर रणनीति बना ली गई थी। शिवालयों में किसी प्रकार की कोई भीड़ एकत्र न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के साथ ही मंदिर के पुजारी को कहा गया है, जिससे लॉकडॉउन का किसी प्रकार से उल्लंघन न हो सके। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि इस बार कांवड यात्रा पर रोक है। ऐसे में शिवालयों में भीड़ एकत्र न करने के लिए कहा गया है। एक बार में सिर्फ पांच व्यक्ति ही मंदिर में रुक सकते हैं। उन्होंने कहाकि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी