समाज के उत्थान को एकजुट हों : वाष्र्णेय

बहजोई : वाष्र्णेय समाज के लोगों को चाहिए कि वह एक जुट रह कर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का हर संभव स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 01:01 AM (IST)
समाज के उत्थान को एकजुट हों : वाष्र्णेय
समाज के उत्थान को एकजुट हों : वाष्र्णेय

बहजोई : वाष्र्णेय समाज के लोगों को चाहिए कि वह एक जुट रह कर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का हर संभव सहयोग करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। जिससे वह पढ़ लिख कर वाष्र्णेय समाज का नाम रोशन करें। उक्त बातें एलडी वाष्र्णेय ने कहीं।

रविवार को नगर के डीआर रिसोर्ट परिसर में अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ अक्रूरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष एलडी वाष्र्णेय ने कहा कि श्री अखिल भारतीय वैश्य बारहसैनी महासभा सदैव समाज के उत्थान के लिए तत्पर है। समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो उसका निस्तारण करने के लिए महासभा उसके साथ है। उन्होंने कहा कि वाष्र्णेय समाज को एकजुट रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी ताकत का एहसास कराएं। अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारें और उन्हें विजयी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। महामंत्री इं. सुशील वाष्र्णेय ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की हर संभव तन-मन-धन से सहयोग करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। इससे पूर्व बबराला के होनहार वाष्र्णेय प्रतिभा स्व. ध्रुव वाष्र्णेय के परिवार को महासभा द्वारा एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी।

इस अवसर पर आशुतोष वाष्र्णेय पूर्व महापौर अलीगढ़, सावित्री वाष्र्णेय पूर्व महापौर अलीगढ़, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, चेतन स्वरूप डीआर, आरबी वाष्र्णेय, अन्नू, नितिन, फूल प्रकाश वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय, सतेंद्र सर्राफ, हरी शंकर प्रभाकर, रूपक वाष्र्णेय, आशुतोष वाष्र्णेय, बाबूराम डीआर, प्रदीप डीआर, अजय नीटू, अनिल, जयप्रकाश आढ़ती, डा. सुरेश चंद्र, अजय, सूर्य प्रकाश, जितेंद्र टंडन, विनीत बजाज, देवेंद्र कुमार, विनीत सर्राफ, दीपक आर्य, कुश अवतार भगत, सोमप्रकाश आदि उपस्थित थे। संचालन रूपक वाष्र्णेय ने किया।

chat bot
आपका साथी