पोस्टमार्टम हाउस में मासूम के शव को नोचकर खा गया जानवर

सम्भल बहजोई स्थित शव विच्छेदन गृह पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 12:27 AM (IST)
पोस्टमार्टम हाउस में मासूम के शव को नोचकर खा गया जानवर
पोस्टमार्टम हाउस में मासूम के शव को नोचकर खा गया जानवर

सम्भल : बहजोई स्थित शव विच्छेदन गृह पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पोस्टमार्टम के लिए लाए गए मासूम सूरज के शव के चेहरे को कोई जानवर नोचकर खा गया। नाक और मुंह का हिस्सा गायब मिलने के बाद विभाग में खलबली मची है।

असमोली क्षेत्र में भटपुरा निवासी आदेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र सूरज की शनिवार को सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह बहापुर पट्टी बहजोई लाया गया। रात्रि ज्यादा होने के चलते स्वास्थ्य कíमयों ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। रविवार सुबह को जब स्वजन मासूम को देखने पहुंचे तो सीलबंद शव का कपड़ा फटा था। सूरज के चेहरे के नाक और मुंह और कान को किसी जानवर द्वारा खा लिया गया था। इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दी गई। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह भी पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि शव को फ्रीज में रखने के लिए कर्मचारियों ने 200 रुपये भी लिए थे। प्रभारी निरीक्षक ने चिकित्सकों के साथ वार्ता कर पोस्टमार्टम हाउस में जानवरों के प्रवेश का कारण बने खाली स्थानों को सही कराने के लिए कहा। शव विच्छेदन गृह पर मासूम के शव को जंगली जानवर द्वारा नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी। डॉ. संजीव कुमार को वहा जाच के लिए भेजा है। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही मिलेगी, सख्त कार्रवाई होगी।

-डॉ. अमिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम्भल

chat bot
आपका साथी