जनपद को डार्क जोन से मुक्त करने के लिए नहीं उठाए गए कदम

चन्दौसी जनपद में आठ ब्लाक में सात ब्लाक डार्क जोन में है। इस कलंक से जनपद लंबे समय से जूझ रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:49 AM (IST)
जनपद को डार्क जोन से मुक्त करने के लिए नहीं उठाए गए कदम
जनपद को डार्क जोन से मुक्त करने के लिए नहीं उठाए गए कदम

चन्दौसी: जनपद में आठ ब्लाक में सात ब्लाक डार्क जोन में है। इस कलंक से जनपद लंबे समय से जूझ रहा है। इससे खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। इन विकास खंड़ों में जल का अतिदोहन से यह लगातार जल स्तर नीचे जा रहा है। हालांकि भूमि संरक्षण विभाग ने जल स्तर को रोककर डार्कजोन से मुक्ति दिलाने की मुहिम चलाई थी, लेकिन यह मुहिम अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है। इसलिए आज भी सथति ढाक के तीन पात बनी हुई है।

जनपद में डार्क जोन की स्थिति बेहद चिताजनक बनी हुई है। हालात यह है कि जिले के आठ ब्लाक में सात ब्लाक डार्क जोन में है । शासन प्रशासन ने इससे निकलने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाएं है। इसका खामियाजा आम किसान व लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि भूमि संरक्षण विभाग ने इसके लिए पहल शुरु की थी। उसने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में तालाब खुदवाने की पहल की, इसके अंतर्गत किसान को 50 फीसदी अनुदान दिया जाना था जोकि सीधे उसके बैक खाते में जाएगा। जनपद में एक लाख पांच हजार रुपये की लागत से 22 फुट चौड़े तथा 20 फुट लंबे 37 तालाब खोदे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। परन्तु आम किसान ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। इसलिए यह मुहिम पूरी तरह से परवान नहीं चढ़ सकी। क्योंकि अभी तक पूरी तरह से इस मुहिम पर अमल नहीं हो सका। इसलिए अभी तक जनपद में मात्र तीन तालाब ही पूरे हो सके है। जबकि अन्य तीन पर काम चल रहा है, लेकिन इस जो सफलता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई है। अगर यह हाल रहा है तो डार्क जोन से जनपद का निकलना दूर की कौड़ी है। इनसेट-

मुरादाबाद मंडल में डार्क जान के मामले में सम्भल जनपद की स्थिति बेहद चिताजनक है। आठ ब्लाक में सात ब्लाक डार्क जोन में है। इसका सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है। सिचाई के लिए खासे परेशान है। डार्क जोन में होने के कारण उन्हें सिचाई के लिए निजी नलकूप के लिए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। अब जनपद में जलस्तर में वृद्धि होने के बाद ही कुछ ब्लाक डार्क जोन से मुक्त हो सकेंगे। जनपद में 37 तालाब इसके लिए खोदे जाने थे, जिसमें अभी मात्र तीन ही खुले है। अब जनपद से मध्य गंगा नहर भी निकलकर जाएगी। इससे भी जनपद का जलस्तर बढे़गा। तालाब खुदने तथा नहर निकलने के बाद जनपद में डार्क जोन की स्थिति में काफी हद तक सुधार आएगा। कोट-

जनपद में जल स्तर बढ़ाने तथा डार्क जोन से निकाले जाने के लिए विभाग तालाब खुदवा रहा है। तीन पूरे हो चुके है और तीन पर कार्य चल रहा है। किसान की सहमति के बाद अन्य तालाब खोदे जाएंगे। इस कवायद से जुनावई ब्लाक के डार्क जोन से मुक्त होने की संभावना बनी हुई है।

ओमकार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सम्भल

chat bot
आपका साथी