मंच को गंगाजल से पवित्र करने वाले सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन सम्भल समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने बुधवार को कैला देवी धाम में जाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:18 AM (IST)
मंच को गंगाजल से पवित्र करने वाले सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
मंच को गंगाजल से पवित्र करने वाले सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन, सम्भल : समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने बुधवार को कैला देवी धाम में जाकर पूरे स्थल को गंगाजल से पवित्र किया था। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के आने से यह जगह अपवित्र हो गई है। वह अपने साथियों के साथ आए और उन्होंने सभा स्थल से लेकर हैलीपैड तक गंगाजल छिड़का था। इस मामले में पुलिस ने देर रात प्रदेश सचिव व अज्ञात पर एफआइआर दर्ज की है। वहीं, पुलिस ने भावेश यादव को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि भावेश यादव ने गंगाजल छिड़कने के बाद कहा था कि मुख्यमंत्री योगी ने मां कैला देवी का दर्शन नहीं किए। मैय्या कैला देवी का अपमान हुआ है। देवी-देवताओं से भी भेदभाव का आरोप भाजपा पर लगाया। बोले, सच्चे लोग कभी भी भेदभाव नहीं करते, लेकिन भाजपा ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ छल व विश्वासघात किया है। उनके साथ छात्र सभा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरवीर यादव, छात्र सभा जिला सचिव राजू यादव, अशोक कुमार, चेतेन्द्र सिंह, गिरिराज सिह,सत्यवीर,उमेश,नरेश, संजीव यादव छात्र नेता, नितिन यादव, वीरेश कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार, विनीत यादव, राजकुमार, आशीष आदि शामिल रहे। इसके बाद सपाइयों की टीम वापस लौट गई। उधर यह जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह सबकी तलाश में जुट गई। देर रात पुलिस ने एक नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ धार्मिक व सम्प्रदाय की भावना पर कार्य कर लोक शक्ति में बाधा उत्पन्न होने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बहजोई नरेंद्र त्यागी ने मुकदमे की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस मामले में एजेंट यादव पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी बरखेड़ा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भावेश मुख्य आरोपित हैं।

chat bot
आपका साथी