कुछ देर की बरसात से शहर की सड़कें जलमग्न

चन्दौसी हल्की बारिश में ही नगर पालिका की पोल खुलकर सामने आ गई है। सड़कों में पानी भरन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:21 PM (IST)
कुछ देर की बरसात से शहर की सड़कें जलमग्न
कुछ देर की बरसात से शहर की सड़कें जलमग्न

चन्दौसी: हल्की बारिश में ही नगर पालिका की पोल खुलकर सामने आ गई है। सड़कों में पानी भरने के साथ लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गंदे पानी से गुजरते लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ गुस्सा झलक रहा था। फव्वारा चौक से कोतवाली तक सबसे अधिक पानी भरा हुआ था। जो एक घंटे बाद तक भरा रहा।

रविवार की सुबह अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और सुबह 6 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई तो लोगों की उम्मीदें और बढ़ गईं। तेज बरसात मात्र 30 मिनट ही हो पाई, लेकिन इस बरसात ने पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी। हालत यह कि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। फव्वारा चौक से सरकारी अस्पताल तक तो सबसे बुरा हाल था। नाला चोक होने के चलते बरसात बंद होने के बाद एक घंटे तक पानी भरा रहा। रोड पर पानी होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़़ा। इनसेट-

बरसात के बाद भी नहीं मिली गर्मी से राहत

चन्दौसी: रविवार की सुबह आधा घंटे झमाझम बरसात हुई तो लोगों को लगा अब पूरे दिन बरसात होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी, लेकिन 9 बजे ही बरसात बंद हो गई उसके बाद तेज धूप निकल आई। बरसात के बाद निकली धूप के चलते उमस व चिपचिपाहट ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह की बरसात लोगों को उमस व गर्मी से राहत नहीं दे सकी।

chat bot
आपका साथी