साहब! हम तो जिदा हैं फिर वोट कैसे कट गए?

जागरण संवाददाता बहजोई पंचायत चुनावों की निर्वाचक नामावली में नाम कट जाने के बाद एक गांव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:52 AM (IST)
साहब! हम तो जिदा हैं फिर वोट कैसे कट गए?
साहब! हम तो जिदा हैं फिर वोट कैसे कट गए?

जागरण संवाददाता, बहजोई: पंचायत चुनावों की निर्वाचक नामावली में नाम कट जाने के बाद एक गांव के ग्रामीण महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एनआईसी कार्यालय के सामने जाकर धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों के नहीं पहुंचने तक धरना स्थल पर डटे रहे जिन्होंने कहा कि हम तो अभी जिदा हैं और पहले से मतदान करते आए हैं फिर हमारे नाम मतदाता सूची से कैसे कट गए? इस पर डिप्टी कलेक्टर ने उनकी शिकायत को लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया है।

गुन्नौर तहसील के विकासखंड जुनावई क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरौरा खादर के ग्रामीण वर्तमान प्रधान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ और उच्चाधिकारियों की सांठगांठ से उनके निर्वाचक नामावली से करीब 137 ऐसे मतदाताओं को काट दिया गया जो पहले से मतदान करते आए हैं और वर्तमान में भी गांव में मौजूद हैं, जिनके नाम कांटे गाने का कोई भी साक्ष्य उन्हें नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा गांव में 80 ऐसे लोगों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ दिए गए हैं जो गांव में रहते ही नहीं है और अन्य गांवों में निवास करते हैं। ग्रामीणों ने परिवर्धन और विलोपन की सूची को साक्ष्यों के साथ डिप्टी कलेक्टर को सौंपा और अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर चरण सिंह, कांति देवी, सर्वेश, सीमा, ममता, कलावती, कस्तूरी, सुखबीर, हरप्यारी, सुनीता, सुरेंद्र, मनीष कुमार, बंटी, अनिल कुमार, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी