कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान खुले मिले शॉपिग सेंटर को कराया बंद, पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान निर्धारित समयावधि के बाद भी शॉपिग सेंटर खुलने की शिकायत मिलने पर एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सेंटर को बंद कराते हुए ताला लगा दिया। साथ ही दुकान स्वामी को पुलिस हिरासत में कर कोतवाली भिजवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 06:22 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:22 AM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान खुले मिले शॉपिग सेंटर को कराया बंद, पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया
कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान खुले मिले शॉपिग सेंटर को कराया बंद, पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया

जेएनएन, सम्भल: कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान निर्धारित समयावधि के बाद भी शॉपिग सेंटर खुलने की शिकायत मिलने पर एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सेंटर को बंद कराते हुए ताला लगा दिया। साथ ही दुकान स्वामी को पुलिस हिरासत में कर कोतवाली भिजवा दिया।

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान प्रशासन की ओर से राशन, किराना व अन्य जरूरी सामान की दुकानों को सुबह 11 बजे तक खोले जाने की छूट दी गई है, लेकिन कुछ दुकानदार इस समयावधि के बाद भी दुकानों को खोल रहे है। बुधवार को एसडीएम दीपेंद्र यादव को शिकायत मिली की नगर में बहजोई रोड पर स्थित जनता पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक शॉपिग सेंटर खुल रहा है और वहां पर खरीदारों को भीड़ लग रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम दीपेंद्र यादव तहसीलदार करम सिंह चौहान के साथ शापिग सेंटर पर पहुंच गए। जहां पर देखा तो वह खुला हुआ था। इस पर एसडीएम ने मौके पर कोतवाली पुलिस को भी बुलवा लिया। जहां उन्होंने निर्धारित समयावधि के बाद शॉपिग सेंटर खोले जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दुकान का शटर बंद कर, ताला लगवा दिया। साथ ही दुकान स्वामी को पुलिस हिरासत में कर थाने भिजवा दिया। बाद में एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों के बाहर बेवजह बैठे लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी