शहीद अशफाक उल्ला खां का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

चन्दौसी (सम्भल) नगर के फ़•ालुर्रहमान इंटर कालेज में शहीद अशफाक उल्ला खां का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST)
शहीद अशफाक उल्ला खां का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
शहीद अशफाक उल्ला खां का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

चन्दौसी (सम्भल) : नगर के फ़•ालुर्रहमान इंटर कालेज में शहीद अशफाक उल्ला खां का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए योगदान को याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि शहीद अशफ़ाक उल्ला खां का जन्म शाहजहांपुर में 22 अक्टूबर 1990 में हुआ। भारतीयों पर अंग्रेजों के जोर जुल्म ने उन्हें महान क्रान्तिकारी बनाया। काकोरी कांड की महान घटना अशफाक उल्ला खां ने रामप्रसाद विस्मिल, रोशन सिंह आदि के साथ मिलकर बहादुरी के अंजाम दिया। इससे अंग्रेजी सरकार बौखला गई। इस महान क्रान्तिकारी को 27 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी सरकार ने फांसी पर लटका दिया। उनके इसी देश भक्ति के जज्बे को लेकर उनको कभी भुला नहीं जा सकता। इस दौरान प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन, सुधीर मिश्रा, अब्दुल सलाम, वाहिद हुसैन, शरीफ अहमद, अता हुसैन, अब्दुल जाहिद, मुहम्मद सुबहान, रिजवान खां, शफीक अहमद, शफीक मियां, शा•िाया खानम, रोशन सलीम, जुबेर आलम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी