सड़क पर शव रख स्वजनों लगाया जाम

सिरसी नखासा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृत वृद्ध के स्वजनों ने आरोपित वाहन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 12:29 AM (IST)
सड़क पर शव रख स्वजनों लगाया जाम
सड़क पर शव रख स्वजनों लगाया जाम

सिरसी: नखासा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृत वृद्ध के स्वजनों ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर स्वजन शांत हुए। ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।

थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम कस्बे के मुहल्ला गिन्नौरी निवासी कल्लू मसीह बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। उसी समय सम्भल मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने कल्लू को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बुजुर्ग को गंभीर चोट आयी थी। वही हादसे के बाद चालक बाइक को मौैके पर ही छोड़कर भाग गया था। राहगीरों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसने घायल अवस्था में उपचार के लिए वृद्ध को जिला अस्पताल भेजते हुए बाइक को कब्जे में ले लिया था। जहां पर उसकी मौत हो गई थी। वृद्ध की मौत की खबर से स्वजनों में खलबली मच गई और वह भी अस्पताल पहुंच गए थे। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए उसे पीएम के लिए भेज दिया था। मंगलवार शाम को पीएम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो स्वजनों ने सिरसी पुलिस चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करते हुए बाइक सवारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम लगने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द ही आरोपित अज्ञात बाइक चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद स्वजन शांत हुए और उन्होंने जाम खोला, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

chat bot
आपका साथी