खाद-बीज की 73 दुकानों पर पड़ा छापा, लखनऊ भेजे सैंपल

जेएनएन चन्दौसी बीज और कीटनाशक की दुकानों पर मिल रही अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:57 AM (IST)
खाद-बीज की 73 दुकानों पर पड़ा छापा, लखनऊ भेजे सैंपल
खाद-बीज की 73 दुकानों पर पड़ा छापा, लखनऊ भेजे सैंपल

जेएनएन, चन्दौसी: बीज और कीटनाशक की दुकानों पर मिल रही अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने दुकान से बीज और दवाओं के सैंपल सील करके उनको परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने तो छापे के डर की वजह दुकानें बंद कर ली। शनिवार की दोपहर को एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, जिला उद्यान अधिकारी शुगर सिंह व जिला कृषि अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार की टीम के साथ मालगोदाम स्थित कृषि बीज व दवा की दुकान पर छापा मारा। जहां से बीच व दवाओं के सैंपल लिए। उसके बाद शहर के साथ पूरे जनपद में दुकानों पर छापेमारी की। जानकारी मिलते ही शहर के साथ जिले में काफी दुकानदार कार्रवाई के डर से अपने प्रतिष्ठानों का शटर डालकर चले गए। जो खुली हुई दुकानें मिली उन सभी पर एसडीएम और कृषि विभाग की टीम ने पांच बजे तक छापामारी की। दुकान में रखे कीटनाशक एवं बीजों का गहनता से निरीक्षण किया। डीएचओ ने बताया कि दुकानों से बीज और कीटनाशक दवाओं के सैंपल लेकर सील कर दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में 73 दुकानों पर छापामारी की गई। 25 बीज व 11 कीटनाशक के सैंपल लिए गए। दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। सभी सैंपलों को लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। सैंपल गलत पाया जाता है तो दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी