शिक्षकों को ऑनलाइन हुआ स्कूल आवंटन

जिले में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद दो दिन पूर्व 38 महिला व दो दिव्यांग शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया गया था। शासन ने इसे रद करते हुए गुरुवार को दोबारा स्कूलों का आवंटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:14 AM (IST)
शिक्षकों को ऑनलाइन हुआ स्कूल आवंटन
शिक्षकों को ऑनलाइन हुआ स्कूल आवंटन

सम्भल, जेएनएन: जिले में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद दो दिन पूर्व 38 महिला व दो दिव्यांग शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया गया था। शासन ने इसे रद करते हुए गुरुवार को दोबारा स्कूलों का आवंटन किया।

जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग को 149 नए शिक्षक मिले हैं। गुरुवार को नए सिरे से ऑनलाइन स्कूल आवंटन प्रकिया शुरू की गई। डायट प्राचार्य प्रवेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम में वीरेंद्र प्रताप सिंह, डायट प्रवक्ता राशिद अली, एमआइएस आकाश कुमार, प्रधान सहायक संजीव कुमार ने 38 महिला व दो दिव्यांग शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया। शेष शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार स्कूल आवंटन कर दिए जाएंगे। स्कूल मिलते ही किया खुशी का इजहार

महिला व दिव्यांग शिक्षकों को स्कूल आवंटित हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज उनकी मेहनत सफल हुई है।

chat bot
आपका साथी