दौड़ में श्रद्धा राघव ने बाजी मारी

ला वर्ग में प्रथम स्थान पर रुदायन की टीम तथा द्वितीय स्थान पर खरसफा की टीम विजयी रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रुदायन तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की टीम रही। इसी प्रकार वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर रुदायन तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की टीम रही। सभी विजयी छात्र छात्राओं को जिला युवा कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश ¨सह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पवांसा राजेंद्र ¨सह, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार, कुलदीप शर्मा, संजय कुमार, सत्यपाल ¨सह, जय¨सह, डोली श्रीवास्तव, शक्ति विश्नोई, कुमारी नगमा आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र ¨सह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:56 PM (IST)
दौड़ में श्रद्धा राघव ने बाजी मारी
दौड़ में श्रद्धा राघव ने बाजी मारी

सौंधन : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांव सिहावली स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में किया गया। जिसमें खरस्पा, सिहावली , रुदायन आदि गांव के न्याय पंचायत स्तर पर विजयी बच्चों ने भाग लिया। महिला वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ में श्रद्धा राघव विजयी रहीं। गोला फेंक में अनीता ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सतेंद्र, 400 मीटर दौड़ में दुर्गेश राघव, 800 मीटर दौड़ में राजू यादव तथा 1500 मीटर दौड़ में जीत पाल ¨सह विजयी रहे। गोला फेंक में जीतपाल ¨सह विजयी रहे। कबड्डी में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रुदायन की टीम तथा द्वितीय स्थान पर खरसफा की टीम विजयी रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रुदायन तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की टीम रही। इसी प्रकार वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर रुदायन तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की टीम रही। विजयी छात्र छात्राओं को जिला युवा कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश ¨सह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पवांसा राजेंद्र ¨सह, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार, कुलदीप शर्मा, संजय कुमार, सत्यपाल ¨सह, जय¨सह, डोली श्रीवास्तव, शक्ति विश्नोई, कुमारी नगमा आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी