टीकाकरण अभियान में डीलर करें सहयोग: एसडीएम

स्वास्थ्य विभाग व कोर पीसीआई के तत्वावधान में तहसील सभागार सम्भल में खसरा रुबेला आभियान की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने राशन डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 26 नवम्बर व 12, 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:55 PM (IST)
टीकाकरण अभियान में डीलर करें सहयोग: एसडीएम
टीकाकरण अभियान में डीलर करें सहयोग: एसडीएम

सम्भल: स्वास्थ्य विभाग व कोर पीसीआई के तत्वावधान में तहसील सभागार में हुई बैठक में उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने राशन डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 26 नवम्बर व 12, 18 दिसम्बर से टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर से चलाया जाएगा जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में स्कूल के बच्चों और द्वितीय चरण में सार्वजनिक स्थल आबादी वाले क्षेत्रों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि खसरा रुबेला जैसी बीमारी का पूर्ण रुपेण उन्नमूलन करना है। ताकि बच्चों में अपंगता या विकृति न हो। उन्होंने बताया कि समस्त राशन डीलर अभियान में सहयोग करते हुए नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों की टीकाकरण करवायें। बैठक में डॉ. सुनील त्यागी, अजीत ¨सह, गोपाल शर्मा, कविता ¨सह, अंकित वर्मा, नितिन आदि मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम ने लेखपालों की बैठक ली। लेखपालों से मतदाता सूची में बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसमें कार्य में कतई लापरवाही न बरतें।

chat bot
आपका साथी