इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रखर गौतम

बबराला सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा के घोषित परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:12 AM (IST)
इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रखर गौतम
इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रखर गौतम

बबराला: सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा के घोषित परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल बबराला के छात्र प्रखर गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 98 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। लेखपाल कालोनी निवासी हेम कांत गौतम के तीन बेटे हैं। जिसमें प्रखर गौतम ने बताया कि उसने अंग्रेजी में 100, मैंथ में 100, इकोनॉमिक्स में 100, फिजिक्स में 95 एवं केमिस्ट्री में 95 अंक प्राप्त किए हैं। प्रखर ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। प्रखर ने स्कूल से आने के बाद शिफ्ट वाइज पढ़ाई किया करता था। दो- दो घंटे की शिफ्ट के हिसाब से पढ़ाई करता था। जिसका यह परिणाम है कि उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रखर गौतम की मां लता गौतम ग्रहणी हैं। उनके बाबा स्वर्गीय रेवती प्रसाद गौतम बबराला के बाबू राम सिंह इंटर कालेज में अंग्रेजी के लेक्चरार थे। प्रखर गौतम के पिता हेमकांत गौतम ने बताया कि उनका सबसे बड़ा पुत्र अक्षत गौतम दिल्ली से बीटेक कर रहा है। उसने भी डीएवी स्कूल बबराला से 12 वीं की परीक्षा में 93 फीसद अंक प्राप्त किए थे। उससे छोटे भाई लक्ष्य गौतम ने भी 95.4 फीसद 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किए थे। जबकि प्रखर गौतम ने 98 अंक के साथ 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किए हैं। प्रखर ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया।

chat bot
आपका साथी