अपराधों पर अंकुश व शांति को पुलिस ने गांव में की बैठक

गांव व क्षेत्र में अपराधों को कम करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने की पुलि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:51 PM (IST)
अपराधों पर अंकुश व शांति को पुलिस ने गांव में की बैठक
अपराधों पर अंकुश व शांति को पुलिस ने गांव में की बैठक

चन्दौसी: गांव व क्षेत्र में अपराधों को कम करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने की पुलिस गांव में बैठक कर रही है। बैठक में ग्रामीणों से पुराने विवादों की जानकारी देने और विवादों पर आपसी झगड़ा न करने की अपील कर रही है।

कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव छाबड़ा में बैठक में थानाध्यक्ष इलम सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अगर किसी के बीच भूमि व पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। तो ऐसे विवादों को लेकर आपस में लड़ाई झगड़े न करें। ऐसे मामलों की जानकारी पुलिस को दे, ऐसे मामलों को आपसी समझौते के साथ निपटाया जाएगा। इसके साथ अगर गांव में कोई महिला अपराध का मामला है या कोई ऐसा व्यक्ति है। जो महिलाओं को परेशान करता है, कोई आपराधिक व्यक्ति लोगों को परेशान कर रहा है। ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी दे। पुलिस उस व्यक्ति पर कार्रवाई करके ऐसे मामलों पर अंकुश लगाएगी और अपराध होने से भी बच जाएगा। अंत में ग्रामीणों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील। बैठक में ग्राम प्रधान व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उधर बनियाठेर व कस्बा नरौली में भी पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके भूमि विवाद, पुरानी रंजिस के साथ महिला अपराधों के बारे में जानकारी देने के साथ आपसी झगड़ा न करके शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी