नाला निर्माण कार्य की सुस्ती से जनता हलकान

स्टेशन रोड को जलभराव से निजात दिलाने के लिए कोतवाली के पास से कंपनी बाग तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:05 AM (IST)
नाला निर्माण कार्य की सुस्ती से जनता हलकान
नाला निर्माण कार्य की सुस्ती से जनता हलकान

चन्दौसी (सम्भल) : शहर के स्टेशन रोड को जलभराव से निजात दिलाने के लिए कोतवाली के पास से कंपनी बाग तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा यह नाला उपजिलाधिकारी के आवास के सामने से होकर जा रहा है। इसके बाद भी इसका निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। लोगों को आने जाने में खासी परेशानी हो रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

बारिश में स्टेशन रोड पर जलभराव हो जाता है। कई घंटों बाद यातायात सुचारू हो पाता है। इसके लिए नगरपालिका ने स्टेशन रोड कोतवाली के पास से उपजिलाधिकारी के आवास से होते हुए कंपनी बाग के नाले तक करीब डेढ़ सौ मीटर नाले का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया। फरवरी माह में नाले का निर्माण शुरू हुआ तो मार्च में लॉकडॉउन लग गया। जिससे नाले निर्माण का कार्य बंद हो गया। लॉकडॉउन खत्म हुआ तो काम शुरू हुआ लेकिन एक माह के बाद भी नाला निर्माण में कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है। जबकि जहां एसडीएम व सीओ का आवास है वहां तक बना लिया गया है। वहां से आगे स्टेशन रोड तक का निर्माण अधर में है। अधूरे नाला निर्माण के कारण हो रहे हादसे शुक्रवार को यहां भारी भीड़ होने के कारण कुढ़फतेहगढ़ के गांव राजथल निवासी सुशील कुमार पुत्र प्रेमसिंह गिरकर घायल हो गया। सरिया से सिर में चोट लग गयी। उसे रेफर कर दिया गया। खोदी जा रही नालियों से निकलना दूभर पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही है। शहर का कोई मुहल्ला अथवा सड़क बची हो जिसके किनारे अथवा बीच में खुदाई नहीं हुई हो। खुदाई के बाद इसमें पाइप डालकर मिट्टी से भर दिया जाता है। पूर्व की स्थिति न होने से लोगों का निकलना दूभर बना हुआ है। राहगीर को यह एहसास नहीं हो पाता है कि यहां गड्ढ़ा है और वह उसमें फंस कर गिर जाता है। नाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही नाले का निर्माण हो जाएगा। इसके बाद स्टेशन रोड से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी।

-राजकुमार, ईओ नगर पालिका चन्दौसी

chat bot
आपका साथी