अब हाईवे पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस सेवा

जागरण संवाददाता सम्भल अब एंबुलेंस को दिन के समय अस्पताल में नहीं हाइवे पर तैनात किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:37 AM (IST)
अब हाईवे पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस सेवा
अब हाईवे पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस सेवा

जागरण संवाददाता, सम्भल : अब एंबुलेंस को दिन के समय अस्पताल में नहीं हाइवे पर तैनात किया गया है, जिससे वह जाम में न फंस सकें और समय से पीड़ित के पास पहुंच सके।

जाम की स्थिति को देखते हुए 108 व एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस को अस्पताल से बाहर मुख्य सड़कों व हाईवे पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए है, जिससे वह किसी भी सूचना पर जल्द से जल्द स्पॉट पर पहुंच सके और पीड़ित व घायल को जल्द से जल्द उपचार के लिए अस्पताल में ला सके। यहां खड़ी रहेंगी एंबुलेंस

1. सम्भल में - चन्दौसी चौराहा या चौधरी सराय चौराहे पर

2. हयातनगर में - हयातनगर थाना या पवांसा हयातनगर के बीच में

3. सिंहपुरसानी में - हसनपुर रोड पर चंदावली में स्थित ढाबों पर

4. असमोली में - डीएसएम शुगर मिल से मढ़न रोड पर

5. ऐचोडा कंबोह में - मनोटा में

6. गवां में - केसरपुर अनूपशहर चौराहा

7. रजपुरा में - डीएसएम मील के पास स्थित पुलिस चौकी पर

8. गुन्नौर में - गुन्नौर चौराहा नरौरा रोड

9. जुनावई में - जुनावई चौराहे पर

10. धनारी में - नूरपुर चौराहा बबराला

11. बहजोई में - बाईपास चौराहा डीएम कार्यालय के पास

12. नरौली में - चन्दौसी में सम्भल तिराहा वर्जन

दिन के समय में सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में कभी कभी एंबुलेंस समय से मौके पर नहीं पहुंच पाती है। इस स्थिति में अस्पतालों में खड़ी रहने वाली एंबुलेंस को अब हाइवे व प्रमुख स्थानों पर खड़ा कर दिया गया है, जिससे वह किसी भी कॉल पर समय से पहुंच सके।

पंकज चाहल, जिला कोर्डिनेटर 108/102 एंबुलेंस सेवा

chat bot
आपका साथी