बंदी को लेकर अफरा तफरी, जरूरी सामान खरीदने पहुंचे लोग

सम्भल सरकार की ओर से शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक बंदी निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:46 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:46 AM (IST)
बंदी को लेकर अफरा तफरी, जरूरी सामान खरीदने पहुंचे लोग
बंदी को लेकर अफरा तफरी, जरूरी सामान खरीदने पहुंचे लोग

सम्भल : सरकार की ओर से शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक बंदी निर्देश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह से ही लोग बाजारों में अपनी दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए पहुंचने लगे। ऐसे में बाजारों में भीड़ दिखाई देने लगी। वही पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लोगों को जागरूक करने के लिए रूट मार्च किया गया, जिसमें लाउडस्पीकर के द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए।

कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 10 जुलाई की रात से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बंदी लागू की गई है, जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार की ओर से लॉकडॉउन के निर्देश दिए जाने की खबर आम आदमी को लगने के बाद लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचना शुरू हो गए। शुक्रवार को इस कारण ही बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखाई दी। बाजार में लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान खरीदते हुए देखे जा सकते थे। किराना दुकानों के साथ ही सब्जी मंडी में सभी अपनी जरूरतों के हिसाब से सामान को खरीद रहे थे। ऐसे में बाजार मे भीड़भाड़ न दिखाई दे, इसके लिए ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। दोपहर को सीओ अरुण कुमार सिंह व एसडीएम राजेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कोतवाली से भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया, जिसमें अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों ने नखासा व हयातनगर क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भी रूट मार्च किया।

chat bot
आपका साथी