ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदतमंदों ने मुएं मुबारक तथा नक्शे कदम की जियारत की

सम्भल मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम से कायदे जुलूस कारी तंजीम अशरफ अजमली रसूले पाक के दोनों तबर्रुकत को लेकर रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:29 AM (IST)
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदतमंदों ने मुएं मुबारक तथा नक्शे कदम की जियारत की
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदतमंदों ने मुएं मुबारक तथा नक्शे कदम की जियारत की

सम्भल: मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम से कायदे जुलूस कारी तंजीम अशरफ अजमली रसूले पाक के दोनों तबर्रुकत को लेकर रवाना हुए। जुलूस परंपरागत रास्तों से होता हुआ सुबह नौ बजे मुफ्ती अजमल शाह कादरी के निवास पर पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल वर्षाकर जुलूस का स्वागत किया। नगर के मोहल्ला दीपासराय चौक में मुएं मुबारक तथा नक्शे कदम की जियारत के लिए अकीदतमंदों ने कोरोनाकाल को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मुएं मुबारक व नक्शे कदम की जियारत की। इस मौके पर कारी वसी अशरफ, मुफ्ती इकराम, ख्वाजा कलीम अशरफ, मौलाना जियाउल मुस्तफा, मौलाना गय्यूर, कारी यूसुफ रजा, हाजी जफीर अहमद, सैयद अब्दुल कदीर, फरीद अहमद, हाजी बशीर अहमद, सैयद अब्दुल कदीर, फरीद अहमद, मुफ्ती आलम रजा नूरी, तकी अशरफ, कारी सरताज, कारी शाहिद, कारी जाहिद मौजूद रहे। अलग अलग समय पर की मुएं मुबारक की जियारत

मुएं मुबारक व नक्शे कदम के दीदार के लिए महिलाओं व पुरुषों ने अलग अलग समय पर जियारत की। शुक्रवार की सुबह नौ बजे से लेकर जुमे की नमाज तक पुरुषों ने तथा जुमे की नमाज के बाद से महिलाओं ने मुएं मुबारक की जियारत की। जियारत के अंत में कारी तंजीम अशरफ अजमली ने मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई। खासकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से देश को जल्द से जल्द निजात मिले, इसके लिए विशेष दुआ की गई। जियारत के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया। जहां पुलिस व प्रशासन की ओर से एसडीएम दीपेंद्र यादव व सीओ अरुण कुमार सिंह के साथ नखासा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी