बाजार में आया नया आलू, पुराने के दाम हुए कम

जेएनएन सम्भल बाजार में इस समय नया आलू आ गया है इससे पुराने आलू के दाम अचानक कम हो गए हैं। जो आलू एक सप्ताह पहले दो हजार रुपये क्विंटल तक बिक रहा था वह अब आठ सौ रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है। वहीं नए आलू के दाम भी बहुत कम हो गए हैं। 15 दिन पहले जो नया आलू 3200 रुपये क्विंटल तक बिक रहा था अब वह 1500 रुपये क्विंटल हो गया है। अन्य सब्जियों के दाम भी बहुत कम हो गए है। ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:50 PM (IST)
बाजार में आया नया आलू, पुराने के दाम हुए कम
बाजार में आया नया आलू, पुराने के दाम हुए कम

जेएनएन, सम्भल: बाजार में इस समय नया आलू आ गया है, इससे पुराने आलू के दाम अचानक कम हो गए हैं। जो आलू एक सप्ताह पहले दो हजार रुपये क्विंटल तक बिक रहा था वह अब आठ सौ रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है। वहीं, नए आलू के दाम भी बहुत कम हो गए हैं। 15 दिन पहले जो नया आलू 3200 रुपये क्विंटल तक बिक रहा था अब वह 1500 रुपये क्विंटल हो गया है। अन्य सब्जियों के दाम भी बहुत कम हो गए है। ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है।

15 दिन पहले की बात करें तो महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी थी। पहले दीपावली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दामों में कमी करके लोगों को राहत दी तो अब सब्जियों के दामों में गिरावट होने के चलते लोगों को बहुत राहत मिली है। अब आम व्यक्ति भी सब्जी आसानी से खरीद रहा है। जहां पुराने आलू के दाम 800 रुपये क्विंटल है तो नया आलू भी अब 1500 रुपये क्विंटल बिक रहा है। इसके अलावा अब टमाटर के दाम भी पहले कम हुए है। अब टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा है। आढ़ती उमेशचंद शर्मा ने बताया कि सब्जियों के दाम अब कम हो गए है। आलू के दाम तो पहले से आधे हो गए है। इनसेट-

पुराने आलू के दाम--800 रुपये क्विंटल

नये आलू के दाम--1500 रुपये क्विंटल

गोभी के दाम-पांच रुपये किलो

टमाटर के दाम-40 रुपये किलो

प्याज के दाम- 20 रुपये किलो

गाजर के दाम- 20 रुपये किलो

पालग के दाम- 12 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी