कुल 396 केसों में 310 हो चुके स्वस्थ

सम्भल रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:59 AM (IST)
कुल 396 केसों में 310 हो चुके स्वस्थ
कुल 396 केसों में 310 हो चुके स्वस्थ

सम्भल: रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक युवक तेलंगाना तो दूसरा केरल से वापस लौटा था। जबकि तीसरा युवक दो दिन पूर्व पहले मिले संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी है। 12 केस देर शाम मिले। इसमें सात तो चन्दौसी के हैं। विभाग की टीम ने शनिवार को मिली संक्रमित महिला के संपर्क वाले 22 लोगों को सैंपलिग के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

स्वास्थ्य विभाग को रविवार को लैब से 364 रिपोर्ट मिली, जिसमें से 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक सरायतरीन निवासी युवक हैदराबाद के तेलंगाना से वापस आया और सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया था। जहां से उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इस प्रकार ब्लाक पवांसा के गांव ईसापुर मूसापुर निवासी केरल के उडुप्पी में हेयर कटिग सैलून की दुकान चलाने वाला युवक भी अस्पताल पहुंच गया था। उसका सैंपल भी शुक्रवार को जांच के लिए भेजा गया था। वही दूसरी तरफ सरायतरीन के मुहल्ला पन्नीगिरान निवासी एक युवक के एक जुलाई को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से युवक के संपर्क में आने वाले पड़ोसी व परिवार के लोगों की सैंपलिग करायी गई थी। इस सैंपलिग की रिपोर्ट रविवार को लैब से विभाग को मिली, जिसमें पड़ोसी में ही रहने वाले युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह युवक पास के ही एक इंटर कालेज का छात्र है। इसके अलावा पांच और केस अन्य जगहों के मिले हैं। देर शाम चन्दौसी के सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे हड़कम्प मचा है। रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का डाटा एकत्र करने लगी। ........ सम्भल: शनिवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी एक गर्भवती महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद रविवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के मुहल्ला कोटला में पहुंची और महिला के संपर्क में आने वाले परिवार व पड़ोसी के 22 लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें सैंपल के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी