एमए के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

सम्भल जेएनएन। कस्बा असमोली निवासी एमए के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 01:26 AM (IST)
एमए के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी
एमए के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

सम्भल, जेएनएन। कस्बा असमोली निवासी एमए के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। छात्र पिछले कुछ दिन से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। शुक्रवार को उसके माता पिता मुरादाबाद दवा लेने गए। तभी छात्र ने घर के कमरे में लगे कुंडे पर झूलकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतारा। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

कस्बा असमोली निवासी विजय शर्मा के पुत्र विकास शर्मा ने शुक्रवार को घर के कमरे में कुंदे पर लटकर जान दे दी। विकास शर्मा असमोली के रोशन सिंह स्मारक महाविद्यालय में एमए के छात्र थे। पढ़ाई के साथ साथ गैस एजेंसी पर प्राइवेट नौकरी भी करते थे। विकास के पिता डीएसएम शुगर मिल असमोली में कर्मचारी हैं। विकास पिता का इकलौता बेटा था। शुक्रवार को विकास के पिता विकास शर्मा व उसकी मां मधु शर्मा की दवाई लेने मुरादाबाद गए थे। दवाई का पेपर घर पर ही रह गए थे। पिता ने विकास को कई बार फोन किया, लेकिन विकास ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद उन्होंने पड़ोसी राजेश्वरी देवी को फोन करके कहां हम मुरादाबाद दवाई लेने आए हैं और डाक्टर का पर्चा घर पर ही रह गया। विकास फोन नहीं उठा रहा। राजेश्वरी देवी विकास के घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसके बाद लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। दूसरी मंजिल पर विकास का शव फंदे से लटका था। पड़ोसी घबरा गए। माता पिता भी मुरादाबाद से घर आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। पिता ने बताया कि विकास कुछ दिन से परेशान था। छात्र की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

chat bot
आपका साथी