सम्भल, हयातनगर, सरायतरीन में हो रही 15 घंटे बिजली कटौती

सम्भल : बिजली की आंख मिचौली गर्मी में बेहाल लोगों पर भारी पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 12:58 AM (IST)
सम्भल, हयातनगर, सरायतरीन में हो रही 15 घंटे बिजली कटौती
सम्भल, हयातनगर, सरायतरीन में हो रही 15 घंटे बिजली कटौती

सम्भल : बिजली की आंख मिचौली गर्मी में बेहाल लोगों पर भारी पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। शिकायत के बाद भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।

योगी सरकार भले ही लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही हो लेकिन लोगों को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। सम्भल शहर व सरायतरीन, हयातनगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन व रात में करीब 15 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। लोगों को कुल ठीक से 9 ही घंटे बिजली मिल रही है। दिन हो या रात बिजली की आंख मिचौली लोगों पर भारी पड़ रही है। इसके चलते लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से रात को लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। लोगों की नींद हराम हो रही है। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। एसडीओ शहर यशपाल ¨सह ने बताया कि सप्लाई ठीक से दी जा रही है। कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो उसका समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी