जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, बच्चों ने दिखाए जौहर

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: नगर के चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी में मंगलवार को जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया गया। मुख्य अतिथि उप निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद ज्योति प्रसाद ने गुब्बारे और कबूतर उड़ा कर और खेल ध्वज फहरा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट की सलामी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:57 AM (IST)
जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, बच्चों ने दिखाए जौहर
जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, बच्चों ने दिखाए जौहर

चन्दौसी : नगर के चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी में मंगलवार को जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन चन्दौसी, भवालपुर व जुनावई का दबदबा रहा।

मुख्य अतिथि उप निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद ज्योति प्रसाद ने गुब्बारे और कबूतर उड़ा कर और खेल ध्वज फहरा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट की सलामी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं संयम से खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की।

खेलकूद में बालक वर्ग में सीनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कादिर खान चन्दौसी, दीपक यादव चन्दौसी व हर्षित ¨सह भवालपुर, 1500 मीटर दौड़ में कादिर खान चन्दौसी, ललित सैनी भवालपुर व हरिकेश यादव बबराला, गोला फेंक में ¨रकू ¨सह भवालपुर, संजय कुमार सागर चन्दौसी व विशम्भर ¨सह जुनावई तथा लंबी कूद में हरिकेश यादव बबराला, बच्चन ¨सह चन्दौसी व योगेश कुमार जुनावई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रेमशंकर चन्दौसी, जितेंद्र कुमार भवालपुर व ब्रजेश कुमार चन्दौसी, 1500 मीटर दौड़ में महेंद्र पाल मौर्य चन्दौसी, प्रेमशंकर चन्दौसी व खेमचरन बबराला, गोला फेंक में चिराग चौधरी भवालपुर, राजकुमार ¨सह सम्भल व आकाश यादव बबराला, लंबी कूद में नवनीत चाहल भवालपुर, मोहम्मद उवेश चन्दौसी व शोभित बबराला तथा सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में वीरभान चन्दौसी, ¨प्रस चौधरी भवालपुर व सूर्यकांत गौतम चन्दौसी, गोला फेंक में अनुराग भवालपुर, अमनदीप बबराला व जय धारीवाल भवालपुर, लंबी कूद में रिजवान अली बबराला, निजामुद्दीन चन्दौसी व मुजीब खान चन्दौसी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में हिमानी चौधरी भवालपुर, मुस्कान भवालपुर व सुधा जुनावई, 200 मीटर दौड़ में सुवानी जुनावई, मोनिका भवालपुर व मुस्कान बहजोई, गोला फेंक में खुशी चौधरी भवालपुर, नैनसी भवालपुर व प्रीति कुमारी चन्दौसी, लंबी कूद में रिया भवालपुर, सोनी जुनावई व अक्षि भवालपुर, सीनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में पारुल भवालपुर, अमलेश बबराला व ¨रकी बबराला, 1500 मीटर दौड़ में पारुल भवालपुर, सुशीला बबराला व रचना चन्दौसी, गोला फेंक में राजकुमारी जुनावई, सुष्मिता सिरोही भवालपुर व स्वाति यादव बबराला, लंबी कूद में राजूना जुनावई, निकिता कुमारी भवालपुर व राजकुमारी बहजोई, जूनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अनामिका बहजोई, तराना भवालपुर व मीनू भवालपुर, 200 मीटर दौड़ में हिमांशी भवालपुर, चंचल भवालपुर व पूजा चन्दौसी, 1500 मीटर दौड़ में गंगा चन्दौसी, भुवनेश्वरी बबराला व महारानी बहजोई, गोला फेंक में नीतू जुनावई, मनु भवालपुर व प्रीति कुमारी चन्दौसी, लंबी कूद में कनिष्का जुनावई, हिमांशी भवालपुर व पूजा चन्दौसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय प्रबंधक प्रेम किशोर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संचालन नरेंद्र कुमार ने किया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन एके ¨सह, संजीव कुमार, मनोज कुमार, पंचम ¨सह, अवधेश यादव आदि ने किया। कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन शशिकांत गुप्ता एवं सीपी ¨सह ने किया। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य वीके शर्मा, रमा रस्तोगी, वसीमुद्दीन, ²गपाल ¨सह, पुष्पा गुप्ता, शशिबाला, निर्मल शर्मा, करन ¨सह, लखपत ¨सह, वीक खन्ना, गो¨वद प्रसाद, जय कुमारी आदि उपस्थित रहीं। वाहिद हुसैन, सुभाष बाबू शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, डा. ओमप्रकाश, हरिओम शर्मा, नरेश पाल यादव, राजकुमार, संजीव कुमार वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी