हॉटस्पॉट इलाके में खुल रही दुकानें

चन्दौसी नगर में बने अधिकांश हॉटस्पॉट इलाके में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:05 AM (IST)
हॉटस्पॉट इलाके में खुल रही दुकानें
हॉटस्पॉट इलाके में खुल रही दुकानें

चन्दौसी: नगर में बने अधिकांश हॉटस्पॉट इलाके में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग घरों से निकलकर बाहर घूम रहे हैं। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर ऐसे सामान बेच रहे हैं। जैसे उनको कोरोना संक्रमित का कोई डर ही नहीं है। प्रशासन ने मुहल्लों को सील तो कर दिया है, लेकिन वहां पर पुलिस की तैनाती नहीं की गई।

शहर के आजाद रोड, पंजाबी कालोनी, सुभाष रोड, रायसत्ती, मुरादाबाद गेट, कागजी मुहल्ला, बैंक रोड, गणेश कलोनी, लोधियान मुहल्ला, कैथल गेट, मोती मुहल्ला, गोला गंज, रामनौमी मुहल्ला, आवास विकास, मयूर विहार में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने सील के नाम पर सड़क के दोनों ओर बल्लियां लगाकर किनारों से निकलने के लिए जगह छोड़ दी गई और लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी। पुलिस प्रशासन की हिदायत व हॉटस्पॉट होने के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर टहलते दिख रहे हैं। साथ ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें भी खोले रहे। इतना ही नहीं कुछ इलाके में पुलिस की तैनाती तक नहीं की गई। लोग दो पहिया वाहनों को निकलने के लिए बल्लियां हटा देते है या गिरा देते हैं। प्रति दिन दोबारा बल्लियों को कर्मचारी ठीक कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी