50 हजार घरों का खटखटाया दरवाजा, 437 में मिले लक्षण

पंचायत चुनाव के बाद कोरोना गांव तक फैल चुका है। अब इसे डैमेज कंट्रोल कहें या सजगता। शासन ने गांवों में जाकर जांच करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सम्भल में 1771 टीमें बना कर हर दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को यह टीम जनपद के 50 हजार से अधिक घरों तक पहुंच गई और जांच की। इस अवधि में 437 लक्षण वाले लोग मिलें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:01 AM (IST)
50 हजार घरों का खटखटाया दरवाजा, 437 में मिले लक्षण
50 हजार घरों का खटखटाया दरवाजा, 437 में मिले लक्षण

सम्भल, जेएनएन : पंचायत चुनाव के बाद कोरोना गांव तक फैल चुका है। अब इसे डैमेज कंट्रोल कहें या सजगता। शासन ने गांवों में जाकर जांच करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सम्भल में 1771 टीमें बना कर हर दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को यह टीम जनपद के 50 हजार से अधिक घरों तक पहुंच गई और जांच की। इस अवधि में 437 लक्षण वाले लोग मिलें। जिनमें कोरोना की संभावना दिख रही है। हालांकि अब शुक्रवार को आरआरटीम इन सभी की जांच करेगी। जनपद में गुरुवार को 52561 घरों का लक्ष्य तय कर टीमें गांव में भेजी गई। इसमें सभी टीम 50373 घरों तक पहुंच गई। इन जगहों पर घर के मुखिया से पूरी जानकारी ली गई। यदि किसी में कोई लक्षण दिखा तो उसके बारें में पूरी जानकारी लेते हुए मौके पर ही उन्हें दवा दी गई। शाम को पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय को प्रेषित की गई है। ब्लाकों पर इन टीमों की मानिटरिग संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआइसी ने किया जबकि जिला स्तर पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने जो टीमें बनाई गई थी, उन्होंने घर घर जाकर जांच की है। यह अभियान नौ मई तक हर दिन चलेगा। हमारी कोशिश है कि हर दिन 50 हजार से अधिक घरों तक टीम पहुंचे। जो भी लक्षण युक्त मिल रहे हैं उनकी सूची बनाई जा रही है। अगले दिन उनकी जांच होनी है। दवा भी मौके पर दी जा रहा है। इसके लिए लगी टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया गया था।

डा. मनोज कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी सम्भल लक्ष्य घरों का - 52561

टीम पहुंची - 50373 घर

कुल लक्षण वाले लोग मिले - 437

बुखार की शिकायत- 252

सर्दी जुखाम वाले - 197

सांस लेने में दिक्कत वाले-14

बुखार साथ में दस्त वाले-1

सूंघने की क्षमता गायब वाले - 2

दवा की किट दी गई - 162

chat bot
आपका साथी