संक्रमित मरीजों का हाल जानने के लिए घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

जेएनएन सम्भल जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीज की सेहत का हाल जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:25 AM (IST)
संक्रमित मरीजों का हाल जानने के लिए घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
संक्रमित मरीजों का हाल जानने के लिए घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

जेएनएन, सम्भल: जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीज की सेहत का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएगी। हालत गंभीर होने पर मरीज को कोविड -19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा।

जिले मे कोरोना की चल रही दूसरी लहर में संसाधन कम पड़ने लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की छूट दी जा रही है। जो लोग इसमें रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर करेगी। जिस मरीज को अधिक परेशानी होगी उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। व्यवस्थाएं ध्वस्त होती जा रही हैं। लोगों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण अधिक संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कोविड-19 अस्पताल में उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर है। जांच में अगर किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम मिलता है,साथ ही सांस लेने में कोई दिक्कत है तो उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजीलाल ने बताया कि शासन से इसके लिए आदेश हुए हैं। अपील करते हुए कहा कि वह जरूरी होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। खानपान का ध्यान रखें। मौसमी फल, सब्जियां का खूब सेवन करें। कोविड गाइडलाइन का पालन करें। जिले में 1038 मरीज हैं होम आइसोलेशन में जिले में प्रतिदिन कोविड संक्रमित मरीज काफी संख्या में निकल रहे हैं। वहीं, स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। वर्तमान में 1038 कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में रहकर चल रहा है। 117 मरीजों का उपचार कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी