जन सहयोग से बना स्टेडियम, स्पोर्टस कांप्लेक्स का शिलान्यास

सम्भल जब सत्ताधीशों ने नहीं सुनीं तो शहर के कई निर्यातक व्यवसायी चिकित्सक समाजसेवियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:03 AM (IST)
जन सहयोग से बना स्टेडियम, स्पोर्टस कांप्लेक्स का शिलान्यास
जन सहयोग से बना स्टेडियम, स्पोर्टस कांप्लेक्स का शिलान्यास

सम्भल : जब सत्ताधीशों ने नहीं सुनीं तो शहर के कई निर्यातक, व्यवसायी, चिकित्सक, समाजसेवियों की मदद से एक ऐसे स्टेडियम की संकल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया गया जो आसपास के लिए भी नजीर बनेगा। हिद इंटर कालेज में जमीन का भराव कराकर एथलेटिक्स व वाकिग ट्रैक तथा फुटबाल ग्राउड तो बन गया अब स्पोर्टस कांप्लेक्स की तैयारी है। शुक्रवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एसपी चक्रेश मिश्र, एएसपी आलोक जायसवाल, सीओ गुन्नौर केके सरोज तथा स्टेडियम के प्रेरणा स्त्रोत एसडीएम सम्भल दीपेंद्र यादव ने इसका शिलान्यास किया।

इस दौरान आयोजित समारोह में डीएम ने कहा कि दो माह पहले इस जगह की तस्वीर अलग थी आज अलग है। यह स्टेडियम बन चुका है। जन सहयोग की सराहना करते हुए एसडीएम के प्रयास को अनुकरणीय बताया। जन सहयोग से सम्भल के अन्य काम जैसे सोत नदी की 45 किमी खोदाई, बबराला में शांति उपवन जैसे काम का भी उल्लेख किया। एसपी ने बच्चों के लिए एक ग्राउंड के होने से एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना के मूर्त रूप लेने की बात कही। इसी कड़ी में एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कमेटी तथा सबके सहयोग को रेखांकित करते हुए पूरी कार्य योजना बताई। सम्भल के चारों धर्म गुरु मौलाना आफताब हुसैन वारसी, पादरी केपी सिंह, कौशल नंदन महाराज, ज्ञानी किशन सिंह के साथ ही सम्भल के गणमान्य लोग कमल कांत तिवारी, डॉ.यूसी सक्सेना, वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी, हकीम जफर के साथ ही हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के ताहिर सलामी, सरफराज नवाज, कमल कौशल, भीष्म सिंह देवल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। एनसीसी कैडेट ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि कैडेटों ने डीएम को सलामी दी।

chat bot
आपका साथी