दिनदहाड़े घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिग, तीन को लगे छर्रे

जेएनएन चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े मामूली बात को लेकर एक गुट ने घर में घुसकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:29 AM (IST)
दिनदहाड़े घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिग, तीन को लगे छर्रे
दिनदहाड़े घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिग, तीन को लगे छर्रे

जेएनएन, चन्दौसी: कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े मामूली बात को लेकर एक गुट ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। फायरिग के साथ पथराव भी हुआ। ताबड़तोड़ फायरिग से मुहल्ले में दहशत फैल गई। कुछ ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया। छर्रे लगने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लाठियां फटकार कर किसी तरह विवाद को शांत किया। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति के निजी गनर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, सीकरी गेट के चौकी इंचार्ज को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल, नगर के मुहल्ला कुरैशियान निवासी तौहीद पुत्र असलम का आरोप है कि जारई गेट निवासी शानू वारसी काफी दिनों से तौहीद को अपने साथ रखने का दबाव बना रहा था। मना करने पर शनिवार की शाम 4.30 बजे कुछ लोग तौहीद के घर घुस गए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। तभी कुछ लोगों ने फायरिग करनी शुरू कर दी। इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गई। व्यापारी दुकानों को बंद के घर भागने लगे। उस समय मुहल्ले में भीड़ जमा थी, लेकिन फायरिग और पथराव के चलते लोग भागने लगे। आरोप है कि लगभग 30 राउंड फायर हुए। महिलाओं ने बीच में आकर बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की गई। सूचना मिलने पर पुलिस में खलबली मच गई। सीओ गोपाल सिंह, कोतवाली व बनियाठेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह लाठियां फटकार कर मामले को शांत किया। छर्रे लगने से तौहीद, दानिश, मलिक घायल हो गए। घायलों को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर शानू वारसी ने बताया कि जिस समय घटना हुई है उस समय मैं शहर से 100 किलो मीटर दूर था। उनका आरोप निराधार है और उन्होंने मेरे घर आकर खुद हमला किया है। कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई फायरिग, आधा घंटे में पहुंची पुलिस

चन्दौसी: शहर के मुहल्ला कुरैशियान में फायरिग हुई। फायरिग भी एक दो राउंड नहीं बल्कि 30 राउंड फायर हुए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया। जबकि लोगों का कहना है कि पुलिस आधे घंटे से भी अधिक देरी पर आई है। पहले तो मात्र दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे

और मुहल्ले में फायरिग होते देख पुलिस मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इसके बाद जब बनियाठेर थाने की पुलिस भी शहर में आ गई तब जाकर दोनों थाने की पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी