दूसरे दिन भी तहसील गेट पर धरने पर बैठे किसान, किया प्रदर्शन

चन्दौसी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का धरना दूसरे दिन भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:44 PM (IST)
दूसरे दिन भी तहसील गेट पर धरने पर बैठे किसान, किया प्रदर्शन
दूसरे दिन भी तहसील गेट पर धरने पर बैठे किसान, किया प्रदर्शन

चन्दौसी: विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान वीनश शुगर मिल से बकाया भुगतान दिलाने व गांव खेड़ाखास में कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने गुरुवार को भी धरना दिया था, लेकिन शाम होने के बाद वापस लौट गए थे।

संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा ने बताया कि सरकार किसानों का शोषण करने पर लगी हुई है। तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर किसानों को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। जब किसान दिल्ली जा रहे हैं तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है। किसानों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है जैसे वह बदमाशों के खिलाफ की जाती है। उन्होंने कहा कि वीनश शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। जिले का प्रशासन किसानों का भुगतान नहीं करा पा रहा है। जबकि किसान एक-एक रुपये के लिए परेशान है। किसानों को खर्च चलाने के लिए कम रेट पर कोल्हुओं पर गन्ना बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने गांव खेड़ादास में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रखा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। इस बीच किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरने को समाप्त कर दिया। शमशेर अली, राशिद हुसैन, बदन सिंह, भगवानदास, वीर सिंह, सखावत, सराफत, फिरासत, रोदास, गजेंद्र, विरेस, जमील, शाहिद, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी