शराब के नशे में दारोगा ने मचाया उत्पात, निलंबित

कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने सोमवार की रात 10 बजे चन्दौसी रेलवे स्टेशन से बाहर बिना मास्क लगाकर बाइक चला रहे लोगों केचालान काटने शुरू कर दिए। जबकि दारोगा ने खुद भी मास्क नहीं लगा रखा था। जब लोगों ने उससे इस बात का सवाल किया तो शराब के नशे में दारोगा ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। लोगों से नोकझोंक हुई। सूचना मिलने पर कोतवाल मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दारोगा का मेडिकल कराया। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:49 AM (IST)
शराब के नशे में दारोगा ने मचाया उत्पात, निलंबित
शराब के नशे में दारोगा ने मचाया उत्पात, निलंबित

जेएनएन, चन्दौसी: कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने सोमवार की रात 10 बजे चन्दौसी रेलवे स्टेशन से बाहर बिना मास्क लगाकर बाइक चला रहे लोगों केचालान काटने शुरू कर दिए। जबकि दारोगा ने खुद भी मास्क नहीं लगा रखा था। जब लोगों ने उससे इस बात का सवाल किया तो शराब के नशे में दारोगा ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। लोगों से नोकझोंक हुई। सूचना मिलने पर कोतवाल मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दारोगा का मेडिकल कराया। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया। चन्दौसी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामभूल सिंह सोमवार की रात बाइक से सब्जी लेकर आ रहे थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों को बाइक पर बिना मास्क के देखा तो रुक गए और चालान करने शुरू कर दिए। उस समय वह शराब के नशे में थे। जब लोगों ने उपनिरीक्षक से कहा कि हमारे चालान तो कर रहे हो और मास्क आपने भी नहीं लगा रखा। यह सुनकर वह भड़क गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। भारी हंगामा होता देख दारोगा बाइक लेकर जाने लगे, लेकिन लोगों ने बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद मामले की जानकारी सीओ गोपाल सिंह को दी। सूचना के बाद कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए और लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। इसके बाद उपनिरीक्षक रामभूल सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया। जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। मंगलवार को दोपहर एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दारोगा को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ चन्दौसी को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी