लापरवाह चिकित्सकों पर बिफरे डीएम

जेएनएन बहजोई (सम्भल) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक में डीएम के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों और कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही सीएमओ को असमोली के एमओआइसी समेत तीन लोगों को वहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:54 AM (IST)
लापरवाह चिकित्सकों पर बिफरे डीएम
लापरवाह चिकित्सकों पर बिफरे डीएम

जेएनएन बहजोई (सम्भल):

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक में डीएम के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों और कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही सीएमओ को असमोली के एमओआइसी समेत तीन लोगों को वहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम संजीव रंजन ने जननी सुरक्षा योजना, एफआरयू क्रियाशीलता, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आरपीएच एवं एचएमआइएस पोर्टल पर पंजीकरण की समीक्षा की। इसमें पिछड़ने वाले ब्लाकों के चिकित्सा प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी। कम बैठकें करने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को बड़े स्तर पर गर्भवती माताओं की अधिक से अधिक संख्या में बुलाकर न मनाए जाने, मातृ मृत्यु की रिपोर्ट न देने और आडिट ब्लाकों द्वारा नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। इस दौरान एनसीटीएस आपरेटर जिला स्तर के आरआइ आपरेटर फार जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किए जाने का अनुमोदन किया गया। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली में कार्यरत एमओआइसी डॉ. संदीप राहल, बीसीपीएम यतेंद्र कुमार और ब्लॉक लेखा प्रबंधक रामपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली से हटाए जाने का निर्देश दिया। रोगी कल्याण समिति से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम वार्ड में एलईडी टीवी व वार्ड के बाहर आरओ सिस्टम से पेयजल की व्यवस्था किए जाने को कहा। बैठक में जो भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी गैरहाजिर रहे उनसे स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अजय कुमार सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजीलाल डॉ. पंकज विश्नोई, मनु तेवतिया, रोहित कुमार, संतोष कुमार, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी