परिक्रमा की सफलता को बनाई रणनीति

बाबा चन्द्रेश्वर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक सरायतरीन स्थित ट्रस्ट प्रबंधक मुकेश गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:24 AM (IST)
परिक्रमा की सफलता को बनाई रणनीति
परिक्रमा की सफलता को बनाई रणनीति

सम्भल: बाबा चन्द्रेश्वर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक सरायतरीन स्थित ट्रस्ट प्रबंधक मुकेश गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें कल्कि नगरी के 68 तीर्थ 19 कूप की परिक्रमा को सफल बनाने के पर चर्चा की गई। इसके बाद ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी तैयारियों का जायजा लेने चन्देश्वर स्थल पहुंचे जहां उन्होंने परिक्रमा करने वालों को सुविधा प्रदान करने हेतु टेंट, लाइट, मंदिर की साफ सफाई व रात्रि विश्राम आदि को लेकर चर्चा की और परिक्रमा मार्ग को रात्रि, दिन में पथ संचालन व रोशनी व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया। अक्षित अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष परिक्रमा फेरी 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक निकाली जाएगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया। बैठक में उमेश सैनी, गिरिश चन्द्र आर्य, त्रिभुवन सर्राफ, पुनीत सर्राफ, संजीव राजपूत, विपिन आर्य, जगत आर्य, गोपेश वाष्र्णेय, सुमित श्याम, दीपक राजपूत, मनोज, ब्रह्म मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी