सम्भल में नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन

जागरण संवाददाता, सम्भल: अमरोहा में प्राइवेट बस पलटने के बाद हुई पांच लोगों की मौत व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:58 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:58 AM (IST)
सम्भल में नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन
सम्भल में नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन

सम्भल: अमरोहा में प्राइवेट बस पलटने के बाद हुई पांच लोगों की मौत व 88 लोगों के घायल होने के हादसे से प्रशासन को सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि सम्भल में भी नियमों का ताक पर रखकर डग्गामार खटारा वाहन चल रहे है। इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। इसके बाद भी इन डग्गामार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर तय करते है। सम्भल से रोजाना मुरादाबाद, चन्दौसी, गवां, आदमपुर, बहजोई, हसनपुर के लिए रोजाना 300 से अधिक खटारा बसें चल रही है। इसके साथ ही तकरीबन सैकड़ों डग्गामार वाहन दिल्ली व मुरादाबाद के लिए सवारियों को लेकर जाते है। यह ऐसे वाहन हैं, जो नियमों की अनदेखी कर रहे है। कुछ बसें ऐसी है, जो इस महीन कंडम हो जाएगी। उनकी अवधि पूरी हो चुकी है। इसके अलावा बिना फिटनेस पूरी किए भी डग्गामार दौड़ रहे है। एआरटीओ छवि ¨सह चौहान का कहना कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई वाहनों को सीज किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी