ढांग में दबे पिता की मौत, बेटा गंभीर

सम्भल : हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बो¨रग की कुइयां से ईटे निकालते वक्त अचानक ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 01:29 AM (IST)
ढांग में दबे पिता की मौत, बेटा गंभीर
ढांग में दबे पिता की मौत, बेटा गंभीर

सम्भल : हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बो¨रग की कुइयां से ईटे निकालते वक्त अचानक गिरी मिट्टी की ढांग के नीचे पिता- पुत्र दब गए। हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर है।

क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी चंद्रपाल ¨सह (52) का खेत धतरा से निबौरा जाने वाले संपर्क मार्ग के निकट है। फसल की ¨सचाई के लिए खेत में चंद्रपाल ने बो¨रग करा रखा है। इस समय चंद्रपाल धान की फसल लगाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन खेत में लगा बो¨रग जवाब दे गया। पानी कम आने पर चंद्रपाल ने कुइयां की खुदाई कराने का मन बना लिया। शनिवार की दोपहर चंद्रपाल अपने बेटे बब्बू और गांव के ही दो मजदूर हेतराम व महेश को लेकर खेत पर जा पहुंचा। बताते है कि 20 फीट कुइया में ईटे निकालने के लिए चंद्रपाल अपने बेटे बब्बू के साथ नीचे उतर गया। मजदूर ऊपर खड़े होकर मिट्टी व ईटें खींचने लगे। इसी दौरान अचानक कुइयां की मिट्टी भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें दोनों पिता पुत्र दब गए। कुइयां की ढांग गिरने पर ऊपर खड़े मजदूरों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अपने प्रयास से मिट्टी हटाकर बाहर निकालने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद थाना प्रभारी ब्रजमोहन गिरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिता पुत्र को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाकर रेस्कयू शुरू करा दिया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बब्बू को बाहर निकाल लिया। उसकी हालत बिगड़ी हुई तो इसको देखते हुए पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पिता को बाहर निकालने के लिए रेस्कयू जारी रहा। लगभग तीन घंटे के बाद चंद्रपाल को ग्रामीणों ने बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी