प्रशासन की आंखों में धल झोंक, कोरोना क‌र्फ्यू का उड़ा रहे मजाक

कोरोना क‌र्फ्यू का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। पुलिस की उदासीनता के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। लोग मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे हैं। दुकानदार दुकान खोल रहे हैं और सड़कों पर वाहन भी सरपट दौड़ रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर भीड़ दिखाई दे रही है लेकिन भीड़ को रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है। हालांकि दोपहर में पुलिस जमकर लाठी फटकार कर सड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:54 AM (IST)
प्रशासन की आंखों में धल झोंक, कोरोना क‌र्फ्यू का उड़ा रहे मजाक
प्रशासन की आंखों में धल झोंक, कोरोना क‌र्फ्यू का उड़ा रहे मजाक

सम्भल, जेएनएन: कोरोना क‌र्फ्यू का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। पुलिस की उदासीनता के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। लोग मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे हैं। दुकानदार दुकान खोल रहे हैं और सड़कों पर वाहन भी सरपट दौड़ रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन भीड़ को रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है। हालांकि दोपहर में पुलिस जमकर लाठी फटकार कर सड़कों पर टहलने वालों को घरों में भेजा और खुली दुकानों को बंद कराया। दुकान खोलने वालों के खिलाफ कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन में कार्रवाई की गई है। दोबारा खुली मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की सख्ती के बाद दोपहर में कुछ देर को सड़कों पर सन्नाटा पसर गया, लेकिन बाद में फिर सड़कों पर चहल पहल शुरू हो गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस चुनावी थकान मिटाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर शुक्रवार रात 8 बजे से लागू हुआ कोरोना क‌र्फ्यू सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा। पुलिस के थकान उतारने के चलते शहर में कही भी कोरोना क‌र्फ्यू का असर देखने को नहीं मिल रहा है। शहर के बड़ा बाजार, पसरट्टा बाजार, घंटाघर, हुसैनी बाजार, सराफा बाजार, घास मंडी, फड़याई बाजार, खूबचंद मार्केट, लोहा मंडी आदि प्रमुख सड़कों पर व्यापारी अपनी दुकान खोले हुए थे। दुकान पर आए ग्राहकों को दुकान से सामान बेच रहे थे। वहीं कुछ ऐसे भी व्यापारी थे जिन्होंने ग्राहकों को दुकान में अंदर बुलाकर शटर गिराकर कर सामान बेच रहे थे। सहालग होने के कारण लोग कपड़े से लेकर अन्य कई तरह के सामान बेच रहे थे। सुबह से बाजारों में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। जिससे व्यापारियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे थे। हालांकि दोपहर 12.30 बजे कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा लोगों को कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए भारी पुलिस टीम के साथ सड़कों उतर आए। इस दौरान बाइक सवारों का चालान भी काटा गया। पुलिस ने बाजारों में खुली दुकानों को बंद कराया कुछ दुकानदारों को कोतवाली भी भेजा।

एडीएम और एएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

गुरुवार की शाम एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी और एएसपी आलोक कुमार जायसवाल चन्दौसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कोतवाली पुलिस के साथ शहर में पैदल मार्च किया। लोगों से कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने का आह्वान किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी ने कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खुला था जिम, पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में

जिस समय एडीएम व एएसपी हुसैनी बाजार में पैदल मार्च करते हुए पहुंचे तो एक जिम से आवाज आई। इसके बाद पुलिस जिम के अंदर पहुंच गई और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी