हत्या नहीं स्वजन के सामने कर ली थी खुदकुशी

थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में 15 दिन पहले मुरादाबाद के निजी मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन की मौत की गुत्थी को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। मामला हत्या में दर्ज था और स्वजन ने चार लोगों पर गोली मारने की बात बताई थी। पुलिस भी चक्करघिन्नी की तरह घूमती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थकहारकर पुलिस ने जब परिवार के लोगों पर सुख्ती दिखाई तो मामला खुला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 01:20 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 01:20 AM (IST)
हत्या नहीं स्वजन के सामने कर ली थी खुदकुशी
हत्या नहीं स्वजन के सामने कर ली थी खुदकुशी

जेएनएन, सम्भल: थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में 15 दिन पहले मुरादाबाद के निजी मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन की मौत की गुत्थी को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। मामला हत्या में दर्ज था और स्वजन ने चार लोगों पर गोली मारने की बात बताई थी। पुलिस भी चक्करघिन्नी की तरह घूमती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थकहारकर पुलिस ने जब परिवार के लोगों पर सुख्ती दिखाई तो मामला खुला। हीरापुर गांव में टेक्नीशियन दिनेश कुमार की 11 मई की रात को 2:00 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना स्वजनों ने दी थी। पुलिस ने दिनेश कुमार के पिता किरन पाल की तहरीर पर पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी चक्रेश मिश्र ने पुलिस की तीन टीमें बनाकर खोजबीन में लगा दी। तब से लगातार पुलिस खुलासा करने की कोशिश करती रही। एसपी चक्रेश मिश्र ने बुधवार को असमोली थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने सख्ती से दिनेश कुमार के पिता किरनपाल से पूछताछ की तो वह टूट गया। बताया कि दिनेश कुमार टावर टेक्नीशियन का काम करता था। 7-8 दिन में वह घर आता था। 11 मई की रात को दिनेश कुमार शराब पीकर घर में आया। उसके पास एक तमंचा भी था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे मे जाकर सो गया। रात में उठकर दिनेश बुरी नीयत से अपने छोटे भाई के कमरे में घुस गया। छोटे भाई की पत्नी जागने पर कमरे से निकलकर भागी। छोटे भाई की पत्नी ने अपने ससुर किरन पाल को सारी घटना बताई। जब सारी घटना सुनकर पिता ने दिनेश कुमार को काफी डांटा फटकारा था। दिनेश को पूरे परिवार के सामने डांटना नागवार गुजरा। अपनी नजरों में गिरे दिनेश कुमार ने अपने साथ लाए तमंचे से अपने आपके गोली मार ली। मौके पर ही दिनेश की मौत हो गई। जब स्वजनों ने यह हादसा देखा तो पूरा परिवार घबरा गया। डर के कारण तमंचे को उठाकर पिता ने भूसे के कमरे में रख दिया। शोर मचाते हुए हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश के पिता किरन पाल की निशानदेही पर भूसा के कमरे से तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आम्स एक्ट में दिनेश के नाम मुकदमा दर्ज किया है। हत्या के मुकदमे को आत्महत्या में पुलिस ने तरमीम किया है।

chat bot
आपका साथी