सीएम के दौरे की तैयारियां तेज, डीआइजी पहुंचे निरीक्षण करने

जेएनएन सम्भल 21 सितंबर के सीएम योगी आदित्यनाथ के कैला देवी में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों की हर दिन समीक्षा तेज हो चुकी है। अधिकारियों में हलचल है। हर दिन सभा स्थल पर कोई न कोई बड़ा अफसर पहुंच रहा है और व्यवस्था देख रहे हैं। उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:44 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:44 AM (IST)
सीएम के दौरे की तैयारियां तेज, डीआइजी पहुंचे निरीक्षण करने
सीएम के दौरे की तैयारियां तेज, डीआइजी पहुंचे निरीक्षण करने

जेएनएन, सम्भल : 21 सितंबर के सीएम योगी आदित्यनाथ के कैला देवी में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों की हर दिन समीक्षा तेज हो चुकी है। अधिकारियों में हलचल है। हर दिन सभा स्थल पर कोई न कोई बड़ा अफसर पहुंच रहा है और व्यवस्था देख रहे हैं। उधर जिस जगह सभा होनी थी वह छोटी होने के कारण अब इसे बदल दिया गया है। अब यह वर्तमान जगह से थोड़ी दूरी पर ही जूनियर हाइस्कूल के सामने रखी गई है। इस जगह पर पहले के मुकाबले दोगुनी भीड़ की क्षमता मानी जा रही है। आसपास के गांवों के लोग भी सीएम को सुनने आएंगे। चूंकि यह चुनाव के ठीक पहले का दौरा है ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग पहुंचेंगे। सबकी नजर मुख्यमंत्री के सम्भल के लिए किए जाने वाले घोषणा पर रहेगी। उधर अफसरों ने सभा स्थल के नजदीक प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चों को नई ड्रेस, जूते, मोजे, किताबों को तो दिया ही यहां दो नए टीचरों की तैनाती भी कर दी गई। स्कूल को रंगवा कर नया कर दिया गया। इसके अलावा जिस जगह सभा होनी है वहां बुलडोजर के जरिए मिटटी समतलीकरण का काम हुआ है। सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी

संसू, सौंधन : कैला देवी स्थान पर लगातार आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह सके। व्यवस्था को परखने के लिए मुरादाबाद डीआइजी शलभ माथुर ने डीएम संजीव रंजन तथा एसपी चक्रेश मिश्र के साथ शुक्रवार दोपहर पहुंचकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया तथा हैलीपैड के स्थल को भी देखा। दे सकते हैं 200 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैलादेवी स्थान से जनपद को 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। ऐसी चर्चाएं यहां हर जुबान पर हैं। वह मंदिर में पूजा अर्चना भी कर सकते हैं। जिसके कारण मंदिर तक के रास्ते को भी सही करा दिया गया है। सफाई की व्यवस्था लगातार जारी है। निरीक्षण के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिघल के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी