चन्दौसी या भीमनगर रखा जाए जनपद का नाम

चन्दौसी : जिला निर्माण मंच व तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले का नाम चन्दौसी या भीम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 01:32 AM (IST)
चन्दौसी या भीमनगर रखा जाए जनपद का नाम
चन्दौसी या भीमनगर रखा जाए जनपद का नाम

चन्दौसी : जिला निर्माण मंच व तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले का नाम चन्दौसी या भीमनगर रखे जाने की मांग को लेकर तहसील गेट पर प्रदर्शन किया गया।

मंच के संयोजक विनोद शर्मा ने कहा कि जिला सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय, जिला मुख्यालय सभी चन्दौसी तहसील में है, तो जिले का नाम परिवर्तित होना जरूरी है। जिले का नाम चन्दौसी या भीमनगर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब 28 सितंबर 11 को जिले की घोषणा की गई थी, तब जिले का नाम भीमनगर रखा गया था। 23 जुलाई-12 को भीमनगर का नाम बदलकर सम्भल रखा गया है। हम जिले के नाम की बहाली कर भीमनगर रखने की मांग करते हैं।

तहसील बार के अध्यक्ष अमर ¨सह ने कहा कि हम आंदोलनकारी जो चाहते थे वह सभी मांगे पूरी हो चुकी है। फतेहपुर शरीफ नगर जहां जिला मुख्यालय प्रस्तावित है, बहजोई से बिल्कुल लगा हुआ है। इससे सभी को सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि जब तक जिले का नाम नहीं बदला जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर राजेंद्र ¨सह, शिवओम शर्मा, अशोक शर्मा, दिनेश यादव, सचिन शर्मा, राघव ¨सह यादव, केपी गुप्ता, रुक्मेश बंधु, सत्यपाल शर्मा, गिरिराज ¨सह, पवन कुमार, धर्मवीर यादव, राजेंद्र शर्मा, प्रेमपाल, रामजी, रितेश, शीशपाल, लाल मुहम्मद शास्त्री, मुहम्मद असलम, मेहंदी हसन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी